खास खबर
ठाट बाट के साथ भ्रमण पर निकले ठाकुर जी
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही | देवझूलनी एकादशी पर जिलेभर में ठाकुरजी की पालकियां निकाली गईं। शहर में राजमहल से राजसी ठाठ के साथ भगवान पदमनाथ की पालकी निकली।
प्रशासन रहा चौकन्ना
उपखंड अधिकारी हंसमुख द्वारा पूरे शहर की व्यवस्था देखी गई साथ में पुलिस जाब्ता तैनात था साथ में उप अधीक्षक और कोतवाली थाना प्रभारी सिरोही भी मौजूद थे जहां-जहां से रेवाड़ी गुजरती गई वहां से पुलिस जाब्ता और उपखंड अधिकारी...